वन माफीयो दृारा धड़ल्ले से हो रही आम के पेड़ो की कटान. वन विभाग मौन . *

By: Izhar
May 21, 2018
373

संतकबीर नगर ।बेलहर ब्लाक क्षेत्र में हरे पेड़ो की कटान जोरो पर चल रही है।वनमाफियाओं के सामने विभाग मौन धारण किए हुए है।हरे पेड़ो की कटान से प्रर्यावरण पर असर पड़ रहा है।पर विभाग कार्रवाई के बजाय संरक्षण दे रहा है। बेलहर ब्लाक के देवरिया प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित बाग में हरे आम के पेड़ो के कटान धड़ल्ले से चल रही है।रविवार को तीन आम के पेड़ लकडकट्टो द्वारा काट कर गिराया गया था।वन माफिया इस कदर हावी हैं कि इस क्षेत्र में कटान रूकने का नाम ही नही ले रहा है।क्षेत्र में बूढीबेलहर, बेलहर कला,भगौसा, भिटिया, औरहिया मंझरिया, मनैतापुर आदि कई स्थानों कोई ऐसा दिन नही है कि कटान ना हो फिर भी विभाग के लोग कार्यवाई करने से कतराते हैं ।इस क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ो को भी नही बक्सा जाता है। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन पेड़कटवों पर कोई भी कार्रवाई नही की जाती है सूचना पाने के बाद मौके पर जाते जरूर हैं पर तीन पेड़ो की जगह एक पेड़ दिखा कर कार्रवाई का कोरम पूरा कर दिया जाता है।पेड़ो की कटान से प्रर्यावरण पर भी सीधा प्रभाव पड़ता है फिर भी विभाग के लोग बेपरवाह बने हुए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर डीएफओ केडी सिंह ने कहा मौके पर भेज कर दिखवाता हू अगर सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?