बनारस का बेटा छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद, जवानं के घर मातम

By: Izhar
May 21, 2018
399

छतीसगढ. रविवार को हुए नक्सली विस्फोट में बनारस के बड़ागांव के बसनी दल्लूपुर निवासी छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स (सीएएफ) के जवान रविनाथ सिंह पटेल (23) यह खबर सुनते ही शहीद के गांव में मातम छा गया। शहीद रवि के परिवार में दोपहर को फोन कॉल आई। सबसे छोटी बहन को सीएफ के अफसरों ने बताया कि उनका भाई शहीद हो गया है। यह सुनते ही वह सदमे में आ गई। कुछ देर रोने के बाद उसने बूढ़े मां-बाप को इस बारे में बताना चाहा लेकिन, कहीं अनहोनी न हो जाए, इसके डर से बस इतना बताया कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सोमवार को उसे गांव लाया जा रहा है। पिता सत्य प्रकाश पटेल व मां अनीता को शक हुआ कि बेटी क्यों रो रही है, हालांकि पूछने पर उसने समझा लिया। सोमवार को जब शहीद का शव गांव आएगा तो किस तरह बूढ़े मां-बाप को संभाला जाएगा, यह शायद परिवारवालों को भी नहीं पता। शहीद रवि दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर के थे। वर्ष 2013 में वह सेना में भर्ती हुए थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। दो माह पहले ही गांव आए रवि मई के अंत में भी गांव आने वाले थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?