भाजपा जिला अध्यक्ष के इशारे पर उनके भाई ने पुलिस के उच्च अधिकारी को लेकर जबरन किया अल्पसंख्यक की जमीन पर कब्जा

By: Riyazul
Aug 31, 2020
298


जौनपुर : भाजपा का जिला अध्यक्ष है पुष्पाराज सिंह व उनके भाई छोटू सिंह ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव स्थित वी मार्ट के पीछे 5 बिस्वा जमीन का प्लाट मुख्तार अहमद खरीदी किया था  मोहल्ले के मुख्तार अहमद की ८ बिस्वा जमीन थी जिसमें से ५ बिस्वा जमीन छोटू सिंह को बेची दिया था अभी भी बचा जमीन ३ बिस्सा मौके पर अभी मौजूद है। खाली पड़ी जमीन पर सिंह की नियत खराब हो गई । जिसके लिये उसने आज सत्ता के बल पर वह अपने भाई के भाजपा जिलाअध्यक्ष होने के नाते पुलिस प्रशासन को खड़ा करवा कर जबरदस्ती उनके ३ बिस्वा को कब्जा किया। क्या लॉक डाउन मे योगी सरकार मे पुलिस का कोई काम नहीं बचा है की जमीन पर आवेध कब्जा करने के लिये प्लॉट पर पुलिस थाना बना लिया । 

आज शाम को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह मुन्ना कोतवाली थाने पर पहुंचकर कोतवाल से उक्त प्रकरण की जानकारी लिए और छोड़ने के लिए कहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?