वरिष्ठ छात्र नेता ने नगर के कालेजों के स्टाफ को किया मास्क वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 28, 2020
325


बरेली ब्यूरो : योगेन्द्र सिंह

बरेली : वरिष्ठ छात्र नेता शाहनवाज़ अलवी ने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर नगर के श्री नंनूमल जैन इंटर कॉलेज एवं इस्लामियां इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ को मास्क बितरण किए तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील किया । श्री अल्वी ने कहा शीघ्र ही अन्य कॉलेजों एवं पत्रकार साथियों को भी मास्कों का वितरण किया जायेगा।

इस मौके पर चन्द्रपाल सिंह (प्रधानाचार्य),श्री देवेंद्र सिंह राठौर,डॉक्टर राजकमल,श्री सुधाकर शर्मा,श्री राजनाथ,नीरा शर्मा,अजय गिरी,अक्षत सक्सेना एवं इस्लामियां कॉलेज के श्री दिनेश माथुर,,एवं धर्मेंद्र कुमार समेत रवि सागर,आसिव अलवी,जीशान अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?