जौनपुर जिला बना अपराधियों का गढ़ दिनदहाड़े असलहे के दम पर सोने चांदी के व्यापारी का 10 लाख की लूट! पुलिस को किया चैलेंज

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 01, 2020
487


जौनपुर : मछली शहर जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और बड़ी ही आसानी से घटनाओं को दे रहे अंजाम! आज उसी कड़ी में जौनपुर से बरेली जाने वाले नेशनल हाई-वे 31 पर थाना पवारा से महज़ 1 किलोमीटर फासले पर बादशाह की तरफ़ जाने वाले मेन रोड पर पवारा बाजार में चार बदमाश पल्सर सवार फिल्मी स्टाइल में सोने चाँदी के दुकान में घुसकर दसियों कस्टमर की मौजूदगी में बंदूक के नोक पर 10 लाख की मालियत का सोना चांदी लूट कर दो फायर करते हुए असलहा को हवा में लहराते हुए मौके से हुए फरार!


 व्यापारी अमरनाथ की दुकान में दिनदहाड़े सुबह लगभग 11:30 बजे चार अपराधी तमंचा लहराते हुए दुकान के अंदर घुसकर सोने चाँदी के सारे सामान उठा ले गए। दुकानदार को दहशत में लाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी किया जिसकी वजह से दुकानदार अमरनाथ सेठ बुरी तरीके से भयभीत हो गए और फिर बदमाश जाते-जाते हवा में फायरिंग करते हुए अपनी मोटर साइकिल पर बैठकर पवारा बाजार से जौनपुर की तरफ पवारा पुलिस चौकी के सामने से होते हुए पुलिस की नाक के नीचे से भागने में कामयाब हो गए!


लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी हेलमेट लगाए हुए थे जिस कारण उनमें से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई। हालाँकि दुकानदार ने अपनी दुकान पर CCTV कैमरा भी लगाया हुआ है, और लूट की घटना के समय दुकान पर कई सारे ग्राहक भी मौजूद थे, जिसकी वजह से सभी बिल्कुल डर और सहम गए थे। जिस समय लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे थे, उस समय दुकानदार अमरनाथ का लड़का भी मौजूद था और ग्राहकों को सोने चाँदी के सामान दिखा रहा था वहीं पूरी लूट को अंजाम देने के साथ लुटेरों ने दुकानदार अमरनाथ के गले से चेन भी खींच लिया जिस समय लूट की ये घटना घटित हुई उस समय सभी दुकानें खुली थी और सभी दुकानों पर काफ़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे। हालाँकि मौके पर पुलिस तत्काल पहुँच गई लेकिन शायद तब तक अपराधी अपना काम करके काफी दूर तक निकल गए थे।


घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए व मौक़े का जायज़ा लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा इस घटना को काफ़ी गंभीरता से लिया गया जहाँ घटनास्थल पर थोड़ी ही देर बाद आईजी रेंज वाराणसी भी पहुँच गए व पूरी घटना की जानकारी प्राप्त किया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर जब पुलिस इतनी मुस्तैद है तो फिर इन अपराधियों का मनोबल क्यों इतना बढ़ा हुआ है कि दिनदहाड़े इस प्रकार लूट की घटना को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दे रहे हैं ये अपराधी, और वह भी तब जब उक्त क्षेत्र से थाना मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हो यह पूरी वारदात उत्तर प्रदेश की योगी  सरकार व यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?