चार फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हप्ता मांगने वाले पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2020
468

मुंबई : फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर  निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हप्ता मांगने वाले को क्राइम बांच शाखा क्र ११ के पुलिस अधिकारियो ने किया गिरफ्तार ।

आप को बता दे कि मुंबई पुलिस अधिकारियो बताने के अनुसार  एक अज्ञात आदमी ने चार फर्जी इंस्टाग्राम अकाउन्ट बनाकर ३० जून से ९ जुलाई तक के दरमयान फिर्यदि को कालेज के जीवनकाल से पहचान बात कर संदेश भेजने की शुरवात करने लगा। 1 और वह बार बार संदेश भेजा करता था और भेजा गया  कुछ संदेश डिलीट भी करता रहा। पीड़ित का कुछ गलत वीडियो है उसका संदेश भी लिखा भेजा। और इंस्टाग्राम पर एडिट कर फ़ोटो इस्क्रीन सॉर्ट कर भी पोस्ट किया और कुछ समय के बाद डिलीट भी कर दिया ।

उसके बाद अज्ञात आरोपी ने पीड़ित की निजी वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल डाल देने की धमकी  देकर कर पैसे की माग करने लगा । बार बार धमकी देने लगा । धमकी से तंग आ कर पीड़िता ने जिसकी सिकायत क्राइम बांच व सायबर सेल में किया जाने के बाद सायबर सेल के पोलिस अधिकारी  विठ्ठल चौगुले व उनकी टीम ने 29 जुलाई को 25 वर्षीय रहने वाला जॉरेन व्हिला 11शेरेल राजन रोड कार्टर रोड बांदा पच्छिम से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ कलम  ३४५ (ड),३४५ (क) ३८४,५०९ के तहत महिला के साथ छेड़छाड़ व हफ्ता वसूली के तहत बांगुर नगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है ।

इस मामले में जिन पुलिस अधिकारियो ने कड़ी मेहनत करके मामले को उजागर किया उसका नाम प्रपोनि चिमाजी आढव , सपोनि, विशाल पाटिल, पुलिस अमलदार स.फ़ौ अविनाश शिंदे ,पो. ह. रविन्द्र भाविड,राजू गारे, दिलीप वाघरे, सुबोध सावंत महादेव नावगे, राकेश लोटणकर, अजित चव्हाण , निलेश शिंदे, म.पो.शि.जेनेरो

फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर  निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हप्ता मांगने वाले को क्राइम बांच शाखा क्र 11 के अधिकारियो ने किया गिरफ्तार ।

आप को बता दे कि मुंबई पुलिस के अनुसार  एक अज्ञात आदमी ने चार फर्जी इंस्टाग्राम अकाउन्ट बनाकर 30 जून 10 जुलाई तक के दरमयान फिर्यदि को कालेज के जीवनकाल से पहिचान बात कर संदेश भेजने की सुरवात किया  भेजा गया  कुछ संदेश डिलीट भी करता रहा। पीड़ित का कुछ गलत वीडियो है उसका संदेश भी लिखा भेजा। और इंस्टाग्राम पर एडिट कर फ़ोटो इस्क्रीन सॉर्ट भी पोस्ट किया और कुछ समय के बाद डिलीट कर दिया । उसके बाद अज्ञात आरोपी ने पीड़ित की निजी वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल डाल देने की धमकी  देकर कर पैसे की माग करने लगा । बार बार धमकी देने लगा ।जिसकी सिकायत क्राइम बांच व सायबर सेल में किया जाने के बाद सायबर सेल के पोलिस अधिकारी  विठ्ठल चौगुले व उनकी टीम ने 29 जुलाई को 25 वर्षीय रहने वाला जॉरेन व्हिला 11शेरेल राजन रोड कार्टर रोड बांदा पच्छिम से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ कलम ३४५(ड)३४५(क)३८४,५०९ के तहत महिला के साथ छेड़छाड़ व हफ्ता वसूली के तहत बांगुर नगर पुलिस थाने मेंदर्ज किया गया है । इस मामले में जिन पुलिस अधिकारियो ने कड़ी मेहनत करके मामले को उजागर किया उसका नाम प्रपोनि चिमाजी आढव , सपोनि, विशाल पाटिल, पुलिस अमलदार स.फ़ौ अविनाश शिंदे ,पो. ह. रविन्द्र भाविड,राजू गारे, दिलीप वाघरे, सुबोध सावंत महादेव नावगे, राकेश लोटणकर, अजित चव्हाण , निलेश शिंदे, ने सफलता हासिल किया है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?