To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
.धर्म नगरी के इकलौते संत जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज को भूमि पूजन कार्यक्रम में मिला है न्योता
''सुजानगंज जौनपुर के मूल निवासी होने के नाते जनपदवासियों व उनके शिष्यो में ख़ुशी की लहर''
जौनपुर : मछलीशहर स्थानीय क्षेत्र के साड़ी(शचिपुरम्)सुजानगंज निवासी विश्व प्रसिद्ध कथावाचक व पद्मविभूषित स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी को ५ अगस्त को अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजन में न्योता मिला है।ज्ञात हो कि रामभद्राचार्य अपने कर्मस्थली चित्रकूट में विकलांग विश्वविद्यालय चलाते है व वही से देश-विदेश में जाकर भगवद् कथा का रसपान कराते है।वह राम मंदिर आंदोलन में हमेशा अग्रणी रहे है।इस बात की जानकारी विश्विद्यालय के पी.आर.ओ सूर्यप्रकाश मिश्र ने दी है।उन्होंने ने बताया कि गुरूजी धर्मनगरी से अकेले ऐसे संत होंगे जिन्हें श्री रामलला मंदिर के भूमिपूजन में जाने का न्योता मिला है।उन्होंने आगे बताया कि महाराज जी चित्रकूट से भूमि पूजन के लिए भरतकूप का जल,माँ मंदाकिनी का जल और वनवास के समय जहा श्री रामचंद्र जी ज्यादा समय रुके थे ऐसे चित्रकूट की पवित्र मिट्टी अपने साथ लेकर अयोध्या पहुचेगे।इस बात की जानकारी जब उनके गृह क्षेत्र जौनपुर के लोगो को हुयी तो उनका सीना फक्र से ऊँचा हो गया।जौनपुर के लाल श्री रामभद्राचार्य महाराज जी को श्री रामलला मंदिर में भूमि पूजन का साक्षी बनने पर उनके शिष्य व जनपदवासी गदगद है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers