अलग, अलग दो जगह पर ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मृत्यु

By: Khabre Aaj Bhi
May 17, 2018
380

गाजीपुर-गहमर थाना क्षेत्र के करहिया हाल्ट रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन में बुधवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मचारियों को दी। रेल कर्मचारियों ने घटना की जानकारी गहमर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त बिहार प्रांत के अररिया जिले के कुशकंडा थाना क्षेत्र के कपरफोडा़ निवासी सुरजानंद सिंह (24) के रूप में की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त होने पर घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुशरी घटना जमानिया कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप आउटर सिंग्नल के पास मंगलवार की रात किसी ट्रेन से गिरकर कौशर (35) पुत्र हाजी नवी निवासी निकतल जलालपुर अंबेडकरनगर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मोबाइल से घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन बुधवार को पुलिस चौकी पर पहुंच गए। इस संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी डीपी यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा कर सौंप दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?