To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
पुलिस दे रही गुंडों को संरक्षण-तनुज पुनिया सिकरारा के भुआकला गांव में पीड़ित के घर पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने जाना हालचाल,प्रशासन पर साधा निशाना
रिपोर्ट : शिवप्रसाद अग्रहरि
जौनपुर : भाजपा सरकार में दलितों का लगातार दलितों का उत्पीड़न हो रहा है।गुंडे,माफिया सक्रिय हो गए हैं।चोरी,छिनैती,डकैती,कत्ल आदि घटनाएं चरम पर पहुंच गई है।शहरों से लेकर गावो की गलियों तक जनता आज अपने आप को कोस रही है।भाजपा के नेता ,मंत्री,विधायक सभी अपने अपने ऐसो आराम में व्यस्त हैं।जनता के दुख दर्द से उनका कोई लेना देना नही है।सरकारी कर्मचारी सभी लूट खसोट में मस्त है।दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है।पुलिस प्रशासन निरंकुश बना हुआ है।उक्त बातें उत्तरप्रदेश अनुसूचित विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासवान ने मंगलवार को सिकरारा क्षेत्र के भुआकला गांव में होरीलाल गौतम के घर पहुंच कर प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा विगत रविवार के दिन आम तोड़ने के विवाद को लेकर सवर्ण व हरिजनों में जमकर मारपीट हो गई थी।जिसमे हरिजन पक्ष द्वारा पुलिस के ऊपर कानूनी कार्रवाई पक्षपात पूर्ण ढंग से करने का आरोप लगाया।
इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा दलितों के घर पहुंचकर आश्वासन दिया गया कि हम आप लोगों के साथ है।उनके साथ पहुंचे कांग्रेस के उत्तरप्रदेश के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडाराज कायम हो गया है।क्योंकि प्रदेश की पुलिस गुंडों को भरपूर संरक्षण दे रही है।उन्होंने कहा कि भुआखुर्द गांव में अनावश्यक रूप से सवर्णो ने दलितों की बेरहमी से पिटाई किया और तहरीर भी अपने मन मुताबिक लिखवाकर सवर्णो को शह देते हुए दलितों का ही उत्पीड़न कर रहे हैं।कांग्रेस पार्टी ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन पक्षपात रूप से कार्य करेगी तो दलितों को न्याय दिलाने के लिए हम सभी सड़क पर उतर आएंगे,फिर सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर गौतम,सौरभ शुक्ला,बाबुल सिंह,पंकज सोनकर,राधेश्याम गौतम,नंदलाल गौतम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers