दलित से मारपीट के मामले में नौ के विरूद्ध एससी एसटी का मुकदमा

By: indresh
Jul 20, 2020
484

 भुआखुर्द गांव में आम तोड़ने को लेकर हुई थी मारपीट

सिकरारा : थाना क्षेत्र के भूआखुर्द गांव में रविवार को  आम तोड़ने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें  एक पक्ष से नौ लोग घायल हो गए । पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस नौ लोगो के विरुद्ध अनुसूचित जाति अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोप है कि हरिजन बस्ती के कुछ लड़के आम तोड़ रहे थे तो दूसरी बस्ती के कुछ लड़के टोकने लगे इसके बाद गाली गलौज के साथ लाठी डंडे से जमकर  मारपीट हुई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह मौके पर पहुँच गए।मारपीट में एक पक्ष से संदीप,गोलू,प्रदीप,नीरज,मंगरु,मीनाक्षी,शिल्पा,राहुल व फूलचंद घायल हो गए जिन्हें मेडिकल हेतु भेज दिया गया ।दोनों पक्षो के लोगो ने एक दूसरे पर मारपीट का  आरोप लगाया।हरिजन बस्ती के गोलू पुत्र मंगरु की तहरीर पर पुलिस ने उक्त गांव के मोहित,सिंह,लल्ला सिंह,विशाल,शुभम,किशन,पिंटू,व सत्यम सिंह के विरुद्ध धारा 147,323,504 ,506,व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?