गैंगेस्टर अधिनियम से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2020
404

 रिपोर्ट: अफसर अली

जौनपुर:  शाहगंज पुलिस ने दोगैंगेस्टर अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्तों  समसुद्दीन उर्फ शमशाद पुत्र अब्दुल अजीज नि. बकुची थाना शाहगंज ,कलीम पुत्र झिनक नि. सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर किया गिरफ्तार है। 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तार के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर  जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल मार्गदर्शन में  प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी मय हमराह क्र, मु.अ.सं. 159/2020 धारा 3(1) उ.प्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से संबंधित वांछित अभि0गण 1.समसुद्दीन उर्फ शमशाद पुत्र अब्दुल अजीज नि0 बकुची थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को दिनांक 07 जुलाई  को व अभि.कलीम पुत्र झिनक नि. सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को दिनांक 08  जुलाई  को गिरफ्तार किया गया। 

दोनो अपराधियों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- में भारत भूषण तिवारी,अश्विनी कुमार शर्मा, का.राम सिंह, का. रामप्रवेश यादव,का. अमित कुमार थाना शाहगंज जौनपुर ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?