शोले फिल्म के सुरमा भोपाली का मुंबई के रहने वाले घर मे 81वर्ष की उम्र में हुआ निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2020
454


 मुंबई : मुंबई के फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले व मशहूर फिल्म शोले में कॉमेडियन का काम करने वाले सुरमा भोपाली जगदीप का मुंबई के रहते मकान में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। 

मशहूर कलाकार ने 400 सौ से अधिक फिल्मो में अपना योगदान दिया।जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.उनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था उनकी उम्र 81 वर्ष हो गई थी । ज्यादा उम्र होने के कारण उनका चलना फिरना दुस्वार हो गया था । ज्यादा उम्र के चलते  उनका निधन शाम 8:40 मिनट पर होगया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?