ट्रक से दबने से स्टेटबैंक कर्मी की पत्नी की दर्द नाक मौत

By: indresh
Jul 07, 2020
384

 जौनपुर : मछली शहर नगर से सटे मीरपुर तीराहा  मडियाहू रोड पर मोटरसाइकिल सवार रामआसरे गौतम अपने पत्नी को बैठा के वाराणसी से लौटे थे कि नगर के पास मीरपुर तीराहा मड़ियाहू रोड पर  मोटरसाइकल रोकने के खड़े हुए थे अचानक ट्रक के चपेट मे आने से महलीशहर स्टेट बैंक कर्मी रामआसरे की पत्नी अनीता देवी 38 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गया जब कि रामआसरे गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें महलीशहर सरकारी अस्पताल  में इलाज चल रहा है  रामआसरे गौतम निवासी ग्राम मारूफपुर मछली शहर के निवासी है मछली शहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डे ,विजय कुमार सरिता यादव, शिवराज सिंह यादव   मौके पर पहुँच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने वाले है पुलिस ने ट्रक UP65GT9318 को कब्जे  में लेकर लिखा पढी कर रही है


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?