जौनपुर प्रसाद इंटरनेशनल में अस्थाई बनाएं जेल से दो कैदी फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2020
432

रिपोर्ट:  मोहम्मद हारू

जौनपुर : कोरोना काल में प्रशासन ने इंटरनेशनल स्कूल को अस्थाई जेल स्थापित की वहां बंदियों को करोटाइन  किया जाता है जेल के दूसरे तल पर बदलापुर थाना क्षेत्र के कटाहरी गांव निवासी राजू चौहान  मुगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत विजयथर मउ निवासी कई मामले का आरोपी थी मोनू कुमार गौतम को भी रखा गया था गुरुवार को शक करने की लापरवाही का फायदा उठाते हुए दोनों किसी तरह फरार हो गए इस बातचीत के जानकारी रात भर किसी को नहीं हुई सुबह जब बंदियों की गणना शुरू तो दोनों शातिर बंदी अपराधि गायब मिले बंदियों की फरारी से अस्थाई जेल में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गईप्रशासन को जानकारी होते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए फरारी की सूचना तत्काल थाना लाइन बाजार सहित प्रशासनिक अमले को दी गई टीम ने दोनों फरार अभियुक्तों की खोजबीन शुरू कर दी। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?