भारत चीन बॉर्डर पर 20 भारती फौजियों की शहादत पर लोगों का फूटा गुस्सा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 17, 2020
864


जौनपुर-लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुवे टकराव के बाद 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर एआईएमआईएम जौनपुर यूनिट ने दुख व्यक्त किया।जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया । श्रधांजलि सभा के बाद चीन व नेपाल के झंडे को जला कर लोगो ने विरोध दर्ज किया गया।

जिला अध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि नेपाल भारतीय क्षेत्र को अपने नक्शे में बता रहा है जो कि भारत के नागरिकों को बर्दाश्त नहीं।भारत सरकार को नेपाल पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।ब्रिटिश जमाने से काला पानी,लिपुलेख का हिस्सा भारत का रहा है।आज नेपाल उसे अपना हिस्सा बता कर भारत से रोटी-बेटी के सम्बन्ध को खराब कर रहा है।चीन के सह पर नेपाल कार्य कर रहा है।वहीं चाइना लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसता चला आ रहा है 20 जवान शहीद हो गए। भारत सरकार चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,मोहम्मद मेराज,अयाज़ आज़मी,गुलशाद खान,शफीक,समद,मोहम्मद फैसल उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?