धृति फाउंडेशन की तरफ से गोवंडी में गरीब महिलाओं को किया राशन बितरित

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 10, 2020
719

मुंबई : धृति फाउंडेशन  फाऊंडेशन का वृद्धि प्रोजेक्ट की तरफ से गोवंडी अशीशी नगर के  इमारत क्रमांक 10 एफ- 2 कार्यालय में लगभग 2 सौ गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को राशन का किट फाऊंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल वासुदेव तथा सह संस्थापिका व उपाध्यक्षा श्रीमती राधिका गोपाल और निर्देशक राजेश मिश्र के हाथों महिलाओं को राशन का समान वितरण किया गया । भरी  संख्या में लोगों को मास्क और  सेनिटाईजर दिया गया ।


कोरोना संक्रमण से बचने का तरिका   व जरूरी हो तो ही  घर से बाहर निकलने के साथ  मास्क लगाना जरुरी है इसका ख्याल रखे । सामाजिक दूरी बनाये रखने के अलावा समय _समय हाथ को सेनेटाईज करते रहना चाहिए । यह सुझाव श्रीमती राधिका वासुदेव ने जनता को दिया । इस संस्था ने मुंबई पुलिस  व मुंबई के बाहर पुलिस अधिकारियों को करोना वाइरस से बचाने के अभी जरूरी सामानो का वितरण किया ताकि करोना से बचा जाए ।  फाऊंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल वासुदेव ने जानकारी दिया की हमारी संस्था मुंबई पुलिस केसाथ मिलकर प्रवासी मजदूर का डेटा जमा करके दे रही है की ताकि प्रवासी मजदूर अपने घर पाहुच सके । इस कार्यकम मे वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार भी मौजूद रहे । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?