गरीब जनता की मदद को आगे आई आम आदमी पार्टी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2020
730


मुंबई : सीएसटी रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों में बैठे गांवों जाने वाले प्रवासियों को खाने की सामग्री,खाने के डिब्बे,पानी की बॉटल, बिस्किट लेकर दौड़ते दिखाई देने वाले शख्स कोई मजदूर नहीं है ।यह आम आदमी पार्टी का एक आम कार्यकर्ता है जो अपने 150 वालंटियर के साथ स्टेशनों में गांवों जाने वाले को खाना और पानी की बॉटल पहुंचाने का कार्य करते चले आ रहे है निस्वार्थ भाव से । ।कहा जाता है कि शिवाजीनगर-मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न रहिवासिय क्षेत्र की झोपड़पट्टीयो के घरों में भूखे लोंगो को पाव भाजी खिलाने वाले साजिद खान तकरीबन अपने  150 वालंटियर के जरिये इतने बड़े पैमाने पर मदद करने में कामयाब हो पाये है ,मुंबई आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारी प्रीति मेनन के मार्ग दर्शन में।लॉक डाउन पीड़ितों की मदद लगातार दो महीनों से रोड नंबर 12 में किचन सेंटर की जरिये   विधानसभा क्षेत्र की 4 लाख आबादी तक पाव भाजी  दोनो समय वितरण करने में सफल रहा । गांवों जाने वाले प्रवासियों को खाना पानी, बॉटल,चानना, देकर कर रहे है मदद ।बताया जाता हैं कि बगैनवाड़ी से तकरीबन 26 प्रवासियों को कोलकत्ता भेजने में किया मदद ।पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तक सरकार का लॉक डाउन चलेगा साजिद खान भूखों को दोनों समय राहत सामग्री खाना उपलब्ध करवाता रहेगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?