कोरोना से बचाव को लेकर जन -जागरूकता रैली का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2020
283

मुंबई : मनपा वार्ड क्रमांक -128 नगरसेविका अश्विनी दीपक हांडे के वार्ड घाटकोपर भटवाड़ी  में जरूरतमंदों के बीच, मुफ्त भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ।भुखमरी की कगार पर पहुंच चुकी जनता को दोनो समय खाने की व्यवस्था अलग से स्वयं खर्च से करवा रहे है ।नगरसेविका अश्विनी हांडे और दीपक हांडे ने वार्ड की जनता से खुले आम अपील की है कोई भी स्थानिक किसी भी तरह की मदद के लिये निसंकोच संपर्क कर सकता है ,उसे 24 घंटे मदद उपलब्ध करवाई जायेगी ।सरकारी कोरोना लॉक डाउन जब तक चलेगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?