To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर : वैश्विक महामारी के वजह से लॉक डाउन 4 की घोषणा के साथ ही तहत सरकार ने कई तरह की रियायतें प्रदान कर दी है। इसी क्रम में भारत सरकार ने एक नई वेबसाइट के जरिए राष्ट्र भर में यात्रा करने वालों के लिए कोविड ई पास की सुविधा प्रदान की है। जो एनआईसी द्वारा विकसित http://serviceonline.gov.in/epass/ वेब पेज के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। वर्तमान पर इस पर 17 राज्यों के विकल्प मौजूद हैं भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा।
आवेदन करते समय आवेदक स्वयं अथवा समूह में आवेदन कर सकता है और उसे आवश्यक प्रपत्रों की स्कैन कॉपी सबमिट करनी होगी। सफलतापूर्वक सभी चरणों को सम्पूरित करने के उपरांत आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके बाद आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा और आवेदक को एक रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा। जिसके द्वारा वह अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है। आवेदन स्वीकृत हो जाने के पश्चात उसे यात्रा हेतु ई पास निर्गत कर दिया जाएगा। जिसे वह सॉफ्ट व हार्ड कॉपी के रूप में अपने पास यात्रा के दौरान रखेगा तथा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ई पास पर आवेदक का नाम, पता, वैधता और QR कोड होगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers