To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
यशपालशर्मा
चेंबूर : कोरोना लॉक डाउन में विश्वभर समेत देश के विभिन्न राज्यों की जनता परेशान हाल है । वहीं महाराष्ट्र मुंबई कोरोना कोविड -19 के रेड जोन में पहुंच चुकी है । वही चेम्बूर विधानसभा अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 147 की शिवसेना नगरसेविका व मुंबई मनपा की शिक्षण समिति अध्यक्ष अंजली नाईक ने अपने वार्ड की जरूरत मंद जनता को हर प्रकार से सहयोग कर रही है रोजाना सुबह से लेकर शाम तक दोनों समय 1200-और 1700 लोगों का खाना वितरित किया जा रहा है ।इसके अलावा राशन सामग्री का किट अपने के वार्ड में बड़े पैमाने पर वितरण करवाया है ।इंदिरानगर ,आशीष नगर,महाड़ा कॉलोनी,शास्त्री नगर,अयोध्या नगर,अज़ीज़ बाग,राम नगर,खुशी नगर,जे.जे वाड़ी की जरूरत मंद जनता के सोइटियो,कॉलोनी,बिल्डिंगों में जाकर राशन किट और खाना का वितरण बड़े पैमाने करने की बात पत्रकारों कहा ,मुंबई मनपा शिक्षण समिति अध्यक्ष अंजली नाईक ने चेंबूर की जनता से आहवाहन किया है घबराइये मत मुसीबत की घड़ी में हम सबके साथ है ।आप को जिस प्रकार की मदद चाहिये में आपको उपलब्ध करवाकर अपने स्तर पर दूंगी।किसी भी जरूरतमंद जनता को भूखा नहीं रहने दूंगी।
इसके अलावा अंजली नाईक ने वार्ड को तीन बार सनीटाइज़े करवाया,कोरोना कोविड -19 के जद में आये पॉजिटिव मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाकर ,उन्हें समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाकर 40 मरीजों को दुबारा कोरोना कोविड-19 की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।सब के सब स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये है ।अंजली नाइक ने कहा कि मेरे पति संजय जहां मेरे साथ जरूरतमंद जनता की रातदिन मदद कर रहे है ,वहीं मेरी लड़की संचिता नाईक ने डॉक्टर और पुलिस वालों के लिये तकरीबन घर मे 700 की तादाद में मास्क का वितरण किया ।कोरोना की लड़ाई में मेरा पूरा परिवार जरूरत मंदो की तनमन धन से सेवा करने के लिये उतर चुका है ।इतना ही नहीं जब तक लॉक डाउन चलेगा जरूरतमंद चैंबूर की जनता के लिये 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे मैं और मेरे कार्यकर्ता।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers