रमजान के दस्तक देते , मुंबई की झुग्गियों झोपड़पट्टीयो के बिजली चोर हुए सक्रिय

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 25, 2020
349


रिपोर्ट: यशपालशर्मा 

लोड शेडिंग का असर वैद्य बिजली मीटर धारको के केबिन में ,ब्लास्ट की घटनाएं बढ़ी

मुंबई : मुंबई कल चांद दिखने के कारण माहे रमजान के त्यवाहर मुस्लिम भाइयों का शुरू हो गया ।लेकिन कल जैसे ही चांद दिखते ही मुंबई की झुग्गियों झोपड़पट्टी के बिजली चोर अपने अपने क्षेत्रों में बड़े-बड़े दासियों हजार पावर वाले हेलोजनो की मदद से रोशनी की लाइट में जगमाने के लिये सक्रिय हो गये ।जिससे कारण मीटर केबिन में अधिक अनावश्यक लोड बढ़ने की वजह से ब्लास्ट होने की घटनाएं कल रात से ही शुरू हो चुकी है ।परिणाम स्वरूप वर्तमान समय मे शुरू लॉक डाउन का उल्लंगन करने में लगी है जनता ।रात को अंधेरे में मच्छरों से से कटवाकर जाग कर रात काट रहे है ।वहीं दिन में भीषण गर्मी परेशान कर रही है मुंबई करी जनता को।

उल्लेखनीय तौर पर यह बिजली चोर अपने कुछ प्रतिशत फायदे के लिये स्थानीय जनता मो मुसीबत मे डाल दिये है ।कल रात जैसे ही चांद दिखा मानखुर्द मंडाला इंदिरानगर गणेश मंदिर के आगे सह्याद्री चावल में लगे मीटर केबिन में बिजली चोरो द्वारा मीटर केबिन से मैन केबल में हुक लगाकर तकरीबन 10 हजार पावर वाला हेलोजन लाग्ने के कवायद में केबिन में जोरदार ब्लास्ट ने सब की  मीटर लाइट काट गई और रात भर अंधेरे में गुजारी है ।स्थानिक जनता की माने तो रमजान कल से शुरू हो रहा है पर भ्रस्ट अड़ानी बिजली विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में रोजाना 12 दिनों से लगातार कटौती हो रही है ।मनपा वार्ड क्रमांक 135 -के नागरिकों को अंधेरे में रहकर रात काटनी पड़ रही है ।क्षेत्र के बुद्धजीवो नागरिकों ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे सहित बीजली मंत्रालय संबंधित विभाग की बिजली कटौती समेत बिजली चोरों के आतंक से स्थानिक घरों में बंद नागरिकों को समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये आखिर कब कार्रवाई कर नकेल कसने के कार्य तिलक नगर बिजली कार्यालय से वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?