अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

By: Riyazul
Apr 21, 2020
596

जौनपुर :  सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कोहिरीडिया चौराहे के पास कुहियाॅ गांव के एक शराब के ठेके को 10 दिन पहले स्थानीय थाने की पुलिस ने सिल कर दिया था लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गांव के प्रधान के दबंग पति ने सिल को तोड़ दिया है और अवैध रूप से वहां से शराब की बिक्री जारी करवा दी है आज ग्रामीणों ने रंगे हाथ दो लोगों को शराब के साथ पकड़ लिया जिसमें से एक व्यक्ति को दबंग लोग छुड़ा कर अपने साथ ले गए जबकि एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय पुलिस अपने साथ ले गई है ।

ग्रामिणो का कहना है कि ग्राम कोईरिडिया चौराहा कुहियाॅ ग्राम प्रधान मीरा यादव का पति अनिल यादव व एक उनका रिश्तेदार दिलाजित यादवल परी गावं के एक आदमी को छोड़ा ले गये जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है  ।

कल्लू हरिजन नाम के व्यक्ति को पुलिस लेकर गई है वो व्यक्ति गावं के प्रधानपति का नाम शराब बिकवाली मे ले रहा था।वही दबंग लोगो का गावं मे इतना वर्चस्व कायम है कि वो पकड़वाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति को अवैध शराब के रूप में ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उस आधार पर और लोगों तक पहुंचने की फिराक में है।जिन लोगो ने सिल तौड़ा है उन लोगो को चिन्हित कर मुकदमा कायम करने की तैयारी मे भी पुलिस है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?