नागरिकों से लॉक डाउन का गंभीरता से पालन करवाने के लिये , मुंबई पुलिस प्रशासन ने किया रहिवासिय क्षेत्रों में मार्च

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2020
309

 रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या हुई  80 से बढ़कर पहुंची 103

मुंबई : मुंबई के रेड जोनों के विभिन्न रहिवासिय क्षेत्रों में कोरोना का पारा ऊपर चढ़ते ही राज्य सरकार का स्वस्थ प्रशासन सहित मनपा और पोलिस प्रशासन हुआ सज्जा।रेड जोन एरिया के रहिवासियो को खुलेआम चेतावनी देते हुए लॉक डाउन का पालन करने की नसीहत पुलिस के जॉइंट सीपी सहित एडिशनल सिपी सहित डीसीपी जोन 6 शशि सिंह मीणा ने कोरोना महामारी के रहिवासिय क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिया है।


गौरतल हो कि शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र के 4 वार्ड बुरी तरह से कोरोना के प्रभाव की चपेट में है ।वहीं आज कोयना बिल्डिंग पीएमजी की होम कोरंटाईन होने की खंबार उजागर होते ही रहिवासिय कि नींद उड़ गई ,भय व्याप्त है ।कहा जाता है कि कोरोना   संक्रमितों मरीजों की संख्या  103 पहुंच गई है ।गोवंडी शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा में।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?