कोरोना महामारी में जान-जोखिम में डालकर ,मुंबई की सड़कों में उतरी पाश बाने अदब संस्था के 100 कार्यकर्ताओं की टीम खाना वितरण करने में सक्रिय

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2020
283


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

मुंबई : मुंबई की सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना नामक महामारी के पूरे शबाब में एक और जहां दुनिया समेत देश। हर के विभिन्न राज्यों सहित महाराष्ट्र सहित मुंबई के विभिन्न रहिवासिय हिस्सों  में पाश बाने आदाब संस्था के कार्यकर्ताओं की टीम मुंबई के हर एक झोपड़पट्टियों  घर-घर पहुंचकर भूखो को खाना खिलाने के कार्य कर रही है ,बल्की  सिर्फ भूखे नागरिकों का दिल नहीं जीत लिया ।


वहीं मुंबई करी जनता के दिलों में अपना घर कर लिया है ।इस सरहानीय कार्य का श्रेय मुंबई पुलिस महकमे के एक युवा आईपीएस  अधिकारी आई .जी के पद पर तैनात  खालिद कैसर के कुशल नेतृत जाता है ।जिनके मार्ग दर्शन  में संस्था ने दिन दूनी रात चौगुनी कामयाबी हासिल किया है ।संस्था के कुशल मार्गदर्शक के तौर पर चर्चा में आये हाजी हाफिज खान को भी जाता है ।


जिनके नेतृत में 100 कार्यकर्ताओं की फौज कोरोना महामारी की बगैर चिंता किये ,अपनी जान जोखिम में डालकर भूखे गरीब जनता को खाना खिलाने में लगे है ।हाफिज खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहुत जल्द हमारी वितरण टीम के सदस्यों और कार्यकर्त्ता ओ का कोरोना टेस्ट कर के उनकी सेहत को लेकर शंका दूर किया जायेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?