मनोज और अमित गुप्ता नामक किराना दुकानदार मुनाफाखोरी और कालाबाजारी में संलिप्त

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2020
536

खुले आम मानखुर्द मंडाला की भूखे गरीब जनता को प्रिंट दरों से अधिक पैसा लेकर लूटने वाले दोनों दुकानदारों के खिलाफ स्थानिक जनता ने किया राज्य सरकार से करवाई की मांग 

मुंबई : मानखुर्द मंडाला इंदिरानगर गणेश मंदिर की जनता को खुले आम प्रिंट दर से अधिक में नीवं आवश्यक वस्तुवों को प्रिंट दरों से अधिक में बेचने  की मानखुर्द मंडाला इंदिरानगर गणेश मंदिर के रहिवासिय क्षेत्री जनता की शिकायतें दोनों दुकानदारों के खिलाफ बढ़ चुकी है ।राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे से  तुरंत लूटने वाले  दुकानदारों पर करवाई की  मांग की है । गौरतलब हो कि रामकेश यादव ने बताया मनोज गुप्ता आटा, तेल,शक्कर ,यहां तक कि मच्चीस की डिब्बी तक प्रिंट सामानों में छपी दरों से अधिक में बेचता है ।सलीम शेख के अनुसार अमित किराना दुकानदार से जब अधिक पैसा लेने का विरोध करो तो कहता है हमको जितना के बिल में मिलेगा उसके अलावा क्या दो रुपये भी नहीं कमा सकते।कहा जाता है कि क्षेत्र में लॉक डाउन चार्म पर है और यह दोनों भाई लॉक डाउन का फायदा उठाकर मनमाने भाव मे बेचने मे लगे  है ।केअब ऐसी कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?