जनता का जीवन पटरी पर लाने के लिये ,मनपा प्रत्येक नगरसेवक को 25 लाख रुपए देने के फंड जारी करे -अध्यक्ष -रुकसाना सिद्दीकी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2020
491

कोरोना महामारी के कारण मुंबई करो कि जिंदगी हुई अस्त-ब्यस्त


 रिपोर्ट : यशपाल शर्मा 

मुम्बई : सपा  मुंबई महिला विश्व भर के देशों में कहर भरपने वाली कोरोना महामारी भारत देश मे भी अपने आतंक का तांडव का कहर बरपा  रहा है ।देश भर के विभिन्न राज्यों सहित महाराष्ट्र मुंबई में भी दिन ब दिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या सहित महामारी के रोग से ग्रस्त होकर कई जिंदगियों को लील चुका है  कोरोना नामक भयानक रक्षाक्षेस।कोरोना महामारी से आस्तव्यवस्त हो चुकी मुंबई करो कि जिंदगी को दुबारा पटरी पर लाने के लिये सपा मुंबई महिला अधक्षय ने अपने नेतृत में महिलाओं को संगठित कर अब कोरोना महामारी से मोर्चा लेने के लिये दो-दो हाथ करने के लिये कमर कस लिया है ।

रुकसाना सिद्दीकी ने कहा है कि अगर जनता को कोरोना नामक भयानक बीमारी से बचना है तो शौचालय के भीतरी हिस्सों बिल्डिंगों को अवविलंब सैनीटाइज़ करने की मांग मनपा आयुक्त परवीन परदेसी सहित एम पूर्व /पश्चिम मनपा उपाकयुक्त भारत मराठे,एम पूर्व सहायक आयुक्त सुधांशू द्विविदी से किया है ,कारण मनपा सैनिटाइजेशन सिर्फ सड़कों पर कर रही है ।जिसके कारण बगैर पेय एन यूज व बंद शौचालय में फैली गंदगी दे रही है कोरोना महामारी को फैलने में बढ़ावा।वहीं रहिवासिय  हिस्सों को स्वच्छ करने की अपील क्षेत्री मुंबई करी जनता से किया है ।गंदगी कचरा न फैलने दे ,सरकार ,मनपा द्वारा सुझये जा रहे है कोरोना महामारी से बचने के लिये पालन करे,वर्ना बहुत देर हो जायेगी ।केम पूर्व के तीनों वार्ड के महिलाओं नगरसेवक को संगठित कर कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिये वार्ड का दौरा कर रहिवासिय परिसरों में फैलने वाली गंदगी का जायजा ले,इतना ही नहीं कि कंजेस्टेड एरिया में भीड़ का जमाव न होने दे ,जनता की खाने राशन सामग्री का हर सुविधा का ध्यान रखे ।गौरतलब हो की एम पूर्व का शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र सपा विधायक सहित मनपा अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोरोना महामारी की चपेट में आकर रेड जोन में पहुंच चुका है ।

स्थानीय विधानसभा क्षेत्र की जनता अबु असीम आज़मी को कोरोना फैलने का जिम्मेदार मानते हुए ,विधानसभा क्षेत्र से गायब रहकर फरारी कटे हुए है ।अपने 4 नगरसेवकों के वार्डो के अलावा कभी विधायक ने किसी भी प्रकार की मुंबई के अन्य कुछ विधायकों की तर्ज पर सहयोग नहीं किया ,कोरोना के डर के कारण सपा वार्डो के अलावा किसी दूसरे वार्डो में नहीं जाते विधानसभा में रहने वाली अन्य जनता का हाल चाल देखने के लिये।


पत्रकारों से बातचीत में रुखसाना सिद्दीकी एक्शन में सक्रिय होते हुए  कहा कि लॉक डाउन शुरू होते ही सब नगरसेवकों ने इंसानियत का परिचय देते हुए अपने पास से आर्थीक तौर पर कोरोना लॉक डाउन में घरों में बंद जनता तक राशन ,खाना बनवाकर डिब्बों का वितरण किया ।इसके अलावा मनपा द्वारा बाटें जा रहे खाने के डिब्बे हर नगरसेवक नगरसेविका अपने अपने वार्डो की भूखी जनता को सहयोग का हाथ बढ़ाया है ।परंतु लॉक डाउन राज्य सरकार लॉक डाउन बढ़ाकर अब मुंबई करी जनता के सुरक्षा हेतु मास्क,सैनिटाइजर,सहित अन्य जरूरी चीजें कोरोना से लड़ने के लिये जरूरी है ।इसके अलावा खाना राशन वगैरा की भी सुविधा उपलब्ध करवाना है ।इस बात को लेकर रुकसाना सिद्दीकी ने मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर को लिखित पत्र के माध्यम से मुंबई के सभी नगरसेवकों को 25 लाख रुपए का फण्ड अपने वार्ड की लॉक डाउन पीड़ित जनता के सुविधा हेतु उपलब्ध करवाने के लिये मुंबई के सभी नगरसेवकों को दे।ऐसी मांग को लेकर रुकसाना सिद्दीकी कोरोना महामारी के भय से अपनी जनता को मौत के मुहाँ में अकेला नहीं छोड़ रही है ।कहती है जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक मेरी आवाम के सुख के लिये लड़ाई लड़ूंगी ,फिर चाहे सामने कोई भी कोरोना हो देख लेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?