,धारावी मे कोरोना पॉजिटिव 20 नये मामले आये सामने कोरोना संक्रमितों की संख्या जा पहुंची 138 जिसमें की 11 लोगो की हुई मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 19, 2020
428

दक्षिण मध्य मुंबई संसदीय क्षेत्र ,धारावी में मचाया, कोरोना  ने तांडव 11 की से मौत से दहला धारावी 

-रिपोर्ट: यशपाल शर्मा

मुंबई शहर के दक्षिण मध्य मुंबई के  धारावी में कोरोना का कहर ,वहां के रहने वाले झोपड़पट्टियों में निरंतर शुरू है ।नित नये मामले कोरोना के रोजाना आ रहे है सामने ।20 नये मामले दर्ज किये गये कोरोना के ,जिसमे मुंबई के धारावी में कोरोना के 20 नये मामले आये सामने  उल्लेखनीय तौर पर अब तक 138 हुए संक्रमितो की संख्या के पर हुई ।  

जिसमें की 11 लोगो की हुई मौत होने की बात सामने आई है ।दक्षिण मध्य मुंबई संसदीय क्षेत्र धारावी में कोरोना ने  तांडव मचा रखा है ।कहा जाता है कि स्लम एरिया में पॉश एरिया के मुकाबले स्वछता का अभाव,कंजेस्टेड एरिया का होना  भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र होने के कारण  ।बगैर पेय इन यूज़ वाले शौचालय  के भीतर फैली गंदगी व बिल्डिंगों के पीछे वाले हिस्से के कारण रहिवासिय परिसरो में फैली गंदगी है मुख्य कारण है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?