मुंबई: गोवंडी में पाशबानअदब की तरफ से हर दिन में 20 हज़ार से अधिक लोगो को खाना बटाने का आयोजन अरशद खान के अगुवाई में हाजी अफीज अकमल खान के सयोग से सौ से अधिक बलिंटियार की टीम बना कर गोवंडी के हर इलाके में खाना पहुचने का काम किया जा रहा है पाशबान अदब के बैनर तले काम कर रहे अरशद खान ने बताया कि पाशबान अदब का कूपन बना कर जिस जरूरत मंद को खाना की जरूरत है उस घर मे कुल कितने सदस्य व वालिंटियर का नाम व मोबाईल कूपन के पीछे लिख दिया जाता है
जब खाना आता तो वालिंटियर की मदद से घर के सदस्य को खान पहुचाया जाता है। कारोना वायरस के वजह से आज नेता अभिनेता बड़े अधिकारी अपने घर से ही लोगो को आगाह कर रहे है। कि लॉक डाउन का पालन घर मे रह कर करे। लेकिन अपनी अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे पाशबान अदब के जबाज़ कार्यकर्ताओं को दिल से सलाम किया जाता है इस सबसे बड़ी आपदा व मुसीबत में बड़ी ही सतर्कतापूर्वक तरह से काम करकेगरीब लोगों का काम कर रहे है
9870000143 हेल्पलाइन sms करे