कोटेदार की झूठी शिकायत करने पर जिला प्रशासन ने दर्ज कराया एफआईआर

By: Riyazul
Apr 16, 2020
344

रियाजुल /मो असलम
जौनपुर:बुधवार को जिला प्रशासन के सरकारी सीयूजी नंबर के व्हाट्सएप पर इस फ़ोन नंबर से 7700016748 मैसेज आया कि थाना चंदवक के अंतर्गत भैंसा ग्राम में कोटेदार मीरा देवी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि कोटेदार वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार कर रहे हैं अगर किसी व्यक्ति के घर में 5 सदस्य हैं तो सिर्फ 4 सदस्य के लिए ही राशन दे रहे हैं और कोटेदार के अनुसार यह शासनादेश है बोलकर जरूरतमंदों को मना कर रहे हैं यह मैसेज मिलने के बाद एसडीएम केराकत इस मामले की जांच करने के लिए गये डेढ़ घंटे बाद ही एसडीम केराकत भैंसा गांव में पहुंच गए उन्होंने मौके पर पाया कि कोटेदार की मशीन का सॉफ्टवेयर अनइनस्टॉल हो जाने के कारण वितरण शुरू ही नहीं हो सका है मशीन 3:00 बजे बनकर आई है लेकिन सर्वर की प्रॉब्लम की वजह से अभी वितरण नहीं हो पाया है, स्टॉक सही पाया गया अभी वितरण शुरू नहीं हुआ है इस कारण यूनिट पर कम राशन देने की बात सही नहीं है मामला झूठा पाए जाने एसडीएम को मैसेज भेजने वाले युवक के खिलाफ थाना केराकत कोतवाली में एफ आई आर प्रशासन ने दर्ज कराई है प्राथमिक तफ्तीश में यह प्रकाश में आया है कि मैसेज भेजने वाला युवक मुंबई में है जो कि गांव का ही रहने वाला है मुंबई में रहकर वह मैसेज भेजा था।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?