भूखी गरीबों के मददगार साबित हो रहे हाजी हाफिज जैसे समाजसेवक

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 16, 2020
434

By : यशपाल शर्मा

शिवाजीनगर सिग्नल बना भूखे गरीबों का केंद्र

मुंबई : कहते है व्याक्ति अपने दौलत शोरत से नही  बड़ा बनता है बल्की बड़ा बनता है अपने कर्म से ।ऐसा ही कर्म यहां क्षेत्र के मुस्लिम अल्पसंख्यक समाजसेवक है हाजी हाफिज खान जो लॉक डाउन से लगातार आज तक निरंतर  शिवाजीनगर सिग्नल पर सुबह से शाम तक आने वाले सैकडों, हजारों की तादाद में जनता को खाने का डिब्बा मुहैया करवा रहे है ।हाफिज खान के अनुसार सिग्नल पर रोजाना जो चालू है वो तो शुरू है पर इसके अलावा वाहनों से आने वाला खाने को पूरे शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न रहिवासिय हिस्सों तक पहुंचा कर लॉक डाउन में घरों में बंद जनता की भूख मिटा रहे है ।

हाजी हाफिज खान की इस अच्छे नेक कार्य की चर्चा गली कूचों से होकर मोहल्लों और देखते देखते विधानसभा में चर्चा सुर्खियां बटोरने लगी है ।भूखी जनता ने खाना खिलाने वाले इस फरिस्ते को मशहूर कर दिया ,की मुंबई क्षेत्र के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक को काफी पीछे छोड़ दिया है ।कहा जाता है कि सपा विधायक अबु असीम आज़मी दो मोर्चो पर लड़ाई लड़ रहे है ,वर्तमान समय एक तो कोरोना बीमारी का फैलाव इतनी तेजी से हो गया है विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों प्रभावित क्षेत्रों में जैसे लोटस कॉलोनी,शिवाजीनगर रॉड नंबर 11,10,1,2 ,6 प्लाट नंबर 26 ,34,41 क्षेत्र के रहिवासियो को होम कोरंटाईन करने की नौबत आ चुकी है ।कहा जाता है कि  गोवंडी क्षेत्र कोरोना प्रसार के मामले में दूसरा कोरोना क्षेत्र बन चुका है ।दूसरा अपने 5  सपा नगरसेवकों के  वार्डो को छोड़कर सपा विधायक को पता ही नहीं कि उनकी विधानसभा क्षेत्र की जनता अन्य 10 वार्डो में भी रहती है ।हाजी हाफिज खान के अनुसार जितनी उनमे ताकत मौजूद है तब तक शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र की जनता को भूखा नहीं रहने दूंगा।दूसरी और सपा विधायक अबु हासिम आज़मी की राहत सामग्री से आक्रोशित जनता कोसने में लगी है कि क्यों तीसरी बार इनको जिताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?