विदाई कर लौट रहे बोलेरो पलटी एक की मौत तीन लोग घायल

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2018
420

रियाजुल हक जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र के फतेहगंज पोस्ट के साहीनपुर (पकड़ी) गांव के रहने वाले राजनाथ यादव अपनी पुत्री की चौथी लेने के लिए अपने परिवार के लोगों के साथ मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रोहिया मधुपुर गांव में गए थे राजनाथ का परिवार पुत्री की विदाई करा कर हंसी-खुशी घर लौट रहा था कि तभी काफिले में शामिल एक बोलेरो जिसमें राजनाथ के पुत्र बैठे हुए थे किसी ट्रक से पास लेने के चक्कर में सामने से आ रही है अचानक एक गाड़ी को बचाने के लिए बोलेरो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे बोलेरो खाई में पलट गई। यह घटना टिकारी जमुआ मोड़ पर जौनपुर मछली शहर रोड पर हुई ।घटना लगभग रात 12:00 बजे की है, बोलेरो में सवार राजनाथ का एक पुत्र मौके पर ही दम तोड़ दिया, दो अन्य पुत्रो को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गए हैं जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है वही घटना से फतेहगंज की शाहीनपुर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है जिस पुत्री की चौथी लेने लोग गए हुए थे वह पूर्व प्रधान बनवारी की नातिन बताई जा रही है।हादसे में मारे गये अंश यादव पुत्र राजनाथ यादव उर्फ लाला उम्र 12 साल बाती का रही है और घायल जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है... जिसका नामसन्तोष यादव उम्र 28 वर्ष . मुरारी यादव उम्र 14 वर्ष ,प्रमोद यादव उर्फ टुनटुन उम्र 32 वर्ष, सम्भल यादव जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहाहै।जिनको लोगो को हल्का घायल हुये है उनको ईलाज के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?