लॉक डाउन के चलते भुखमरी के कगार पर पहुंची जनता

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 11, 2020
365

चैंबूर की भूखी जनता को नगरसेवकों सहित पूर्व मंत्री का मिला सहयोग

रिपोर्ट: यशपाल शर्मा 

मुंबई : मनपा एम वार्ड पश्चिम अंतर्गत आने वाले चेंबूर विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न रहिवासिय क्षेत्र में कोरोना महामारी से अपने घरों में बंद रहकर लड़ने के लिये युद्धस्तर पर काफी कोशिश हो रही है ।

कहा जाता है कि इस लॉक डाउन में साब से ज्यादा प्रभावित परिवार मजदूर वर्ग हुआ है ।रोजाना की मजदूरी से घर का चूल्हा जालाने का कार्य करने वाले महामारी की चपेट में दिखाई दे रहे है आर्थीक तौर पर ।  वहीं दूसरी और पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री और विधायक चंद्रकांत हंडोरे ने जहां पूरे चेंबूर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिये लांगर खोल रखा है ।जहां पर रोजाना 1000 जरूरत मंद लोगों के बीच खाने का पैकेट सहित राशन गेहूं,चावल दिया जा रहा है ।मनपा का राशन अभी वितरित होना बाकी है ।कुछ इसी तरह से वार्ड क्रमांक 150 की कांग्रेस पार्टी की नगरसेविका संगीता हंडोरे ने भी भूखे गरीब जनता को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर घर जाकर दोनों समय का खाना पहुंचने का कार्य किया जा रहा है ।चंद्रकांत हंडोरे ने चेंबूर की जनता से घोषणा कर दिया है जब तक लॉक डाउन चलेगा किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा ।क्षेत्र की हर जरूरत मंदो की हमेशा की तरह से मदद होती रहेगी ।चंद्रकांत हंडोरे के अनुसार कुर्ला ब्रिज सेलेकर छेड़ा नगर सिग्नल चैंबूर नाका तक कि जनता को खाना पहुंचाया जा रहा है बड़े पैमाने पर भूखे लोगो को खाने का वितरण करने के लिये ,बिट्टू राणा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत भीम शक्ति संगठना की फौज जनता की सेवा में हंडोरे ने लगा रखी है ।

जिसमे से लॉक डाउन की शिकार भूखी गरीब जनता के पेट भरने के लिये अपने स्तर पर जरूरतमंद नागरिकों को लिये सुबह शाम खाने का पैकेट का वितरण सहित राशन गेहूं ,चावल बॉटने का कार्य किया जा रहा है ।वार्ड क्रमांक 153 से मुंबई बेस्ट समिति के अधक्षय अनिल पाटणकर की और से रोजाना 600 लोंगो को दो समय का खाना वितरित किया जा रहा है ।बकाया मनपा की और से दिया जाने वाला 500  जरूरत मंद लोंगो के लिये खाने का वितरण किया जा रहा है ।इसके अलावा कोई बाहरी भी आता है तो उसकी मदद किया जा रहा है ।

वहीं एम पश्चिम की वार्ड क्रमांक 152 की भाजपा नगरसेविका व प्रभाग समिति अधक्षय आशा सुभाष मराठे ,अपने पति सुभाष मराठे सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चेम्बूर के सुभाष नगर से लेकर पूरे प्रभाग में आनाज सहित खाने के पैकेट  का वितरण किया जा रहा है ।सुभाष मराठे के अनुसार लॉक डाउन के तीन दिनों बाद से ही आनाज ,खाने का वितरण शुरू किया गया था ।इसके साथ ही कहा कि जब तक लॉक डाउन चलेगा किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?