विधानसभा क्षेत्र की जनता को भूखे नहीं मारने दूंगी -आशा मराठे

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2020
595

चेंबूर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद रिक्शा चालकों को  प्रभाग समिति अध्यक्ष आशा मराठे की और से राशन का वितरण।


मुंबई यह उदगार किसी राष्ट्री नेता के नहीं है बल्की एक आदत सी वार्ड क्रमांक 151 की भाजपा नगरसेविका व प्रभाग समिति अधक्षय आशा मराठे का जिन्होंने अपने सामाजिक कार्य से उम्र में भले छोटी हो पर कार्य जो बड़े बड़े मंत्री नेता नहीं कर पाई वो एक नगरसेविका के बुलंद हौसले जजज़्बे को चैंबूर की जनता सलाम ठोंकती है ।कोरोना की महामारी जहां पूरे विश्वा से लेकर देश के कोने कोने तक अपने कहर का तांडव मचाई हुई है,वहीं लॉक डाउन में घरों में बंद भूखी जनता को खाना खिलाने की कमर कस चुकी है आशा मराठे अपने पति सुभाष मराठे के सहित पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर घर राशन,खाना उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है ।


मनपा एम पश्चिम अंतर्गत आने वाले चैंबूर विधानसभा क्षेत्र के लॉक डाउन के समय मे अपने घरों में बंद जनता के घरों में खाना नहीं बनाया जा रहा है ।रोजाना रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट भरने वाले चालको के सम्मुख भूखे मरने की नौबत आगई ।जिसके चलते वार्ड क्रमांक 151 की भाजपा नगरसेविका आशा मराठे की और से बड़े पैमाने पर धन धान्य 5 किलों का किट बनाकर आटा,चावल,शक्कर,चाय पत्ती समेत वितरण करने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।गौरतलब है कि आशा मराठे है तो एक भाजपा वार्ड क्रमांक151 की भाजपा नगरसेविका व प्रभाग समिति अधक्षय लेकिन वर्तमान लॉक डाउन के समय से लगाकर 31 मार्च से लेकर आज तक को सामाज के गोर गरीब भूखे लोगों को खाना खिलाने के कार्य किया है ,उसकी आज दबी जुबान से क्षेत्र की पीड़ित जनता खुले कांठ से प्रशंसा करते नहीं थक रही है । चैंबूर क्षेत्र में पूर्व सामाजिक मंत्री विधायक चंद्रकांत हंडोरे,वर्तमान में चेंबूर विधानसभा के शिवसेना विधायक प्रकाश फतेरपेकर ,वर्तमान में माइनॉरिटी से मंत्री बने नावाब मालिक तक को पीड़ित भूख से बेहाल जनता की अभी तक कोई मदद न करने के कारण नगरसेविका आशा मराठे ने जरूरत मंदो के लिये आगे आई है ।और कहा है जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक किसी को भूखे नहीं मारने दूंगी ।कामगार घरेलू संगठना के मुंबई अधक्षय सुभाष मराठे ने बताया कि अभी तक आशा मैडम की और से तकरीबन रोजाना 3 वक्त का खाना निरंतर लॉक डाउन से पीड़ित जनता को खिलाया जा रहा है ।आगे चलकर भविष्य में जब तक लॉक डाउन नहीं खुलता टैब तक 2000 जरूरत मंदो लोगो की हम लोग खाना उपलब्ध करवाकर बॉटने की व्यवस्था भी करेंगे।इतना ही नहीं लॉक डाउन का फायदा उठाकर चेंबूर सब्जी मंडी का भाव आसमान छूने लगा ,भूख से मरती जनता महेंगी सब्जी नहीं खरीद सकती तोह सीधा उन्होंने ताजी सब्जी नाशिक के खेतों से चेम्बूर की जनता के लिये मंगाकर सस्ते म बेचने का कार्य किया है 20 रुपए किलो भिंडी,फ्लावर, गोभी,संतरा 30 रुपए दर्जन के हिसाब से सस्ती सब्जी उपलब्ध करवाने का कार्य किया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?