ट्रक दुर्धटना मे तीन युवक गंभीर रूप घायल

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2018
411

गाजीपुर- दिलदारनगर-जमानियां मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह किशुनीपुर गांव के सामने ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन किशोर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किशुनीपुर गांव निवासी रौनक (16), ओम प्रकाश (15), अक्षय कुमार (16) राशन लेने के लिए जोगियामार गांव गए थे। लौटते वक्त गांव के पास जमानियां की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से धक्का लग गया। ट्रक की चपेट में आने से तीनों किशोर लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। यह देख आसपास के लोग मय ट्रक चालक को पकड़ लिया। कुछ देर बाद जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजवाने के बाद चालक को लेकर थाने आई। कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?