जौनपुर:ग्राम प्रधान ने राशन माँगने वाले श्रमिक को गाली देकर भगाया,विडियो हुआ वायरल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2020
289

जौनपुर :  थानागद्दी क्षेत्र के कानुवानी गाँव के एक श्रमिक को प्रधान के यहां राशन मांगना पड़ गया महंगा,राशन की बजाय उसे प्रधान की गाली और धक्का खाना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, इस मामले में श्रमिक ने जिलाधिकारी से राशन दिलाने की गुहार लगाई है। ग्राम सभा कनुवानी के राजीव विश्वकर्मा ने प्रधान खरभान पटेल पर आरोप लगाया है कि प्रधान राशन दिलवाने की जगह धक्का देकर भगा दिए जबकि मजदूरी करके असहाय श्रमिक अपना जीवन यापन करता है।*

श्रमिक का पंजीयन संख्या 09655200060442 है । कोरोना जैसी महामारी में   मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबो को खाद्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानों को आदेश दिए गए है।जब श्रमिक ग्राम प्रधान के यहाँ राशन के लिए गया तो वहाँ जाने पर देखा गया की ग्राम प्रधान  खाद्य सामग्री को अपने कुछ खास लोगो को वितरित कर रहे थे।और असहाय राजीव विश्वकर्मा को राशन देने से मना कर दिए और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।*

पीड़ित ने बताया कि ग्राम मे जो श्रमिको के लिए जॉब कार्ड बने है वो भी प्रधान के बिरादरी वालों के तथा उनके खास लोगों के अधिक है। जबकि हमारे ग्राम सभा में गरीब मजदूर मुसहर ज्यादा है उनका कोई जॉब कार्ड नही बना है।*

पीड़ित ने जिलाधिकारी के यहाँ पत्रक देकर राशन दिलाने की गुहार लगाई है, इस सम्बंध में  प्रधान ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप गलत व निराधार है।*


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?