इमाम एना वेलफ़ेयर ट्रस्ट ने जरूरत मंदो मे बाटे राशन

By: Riyazul
Apr 04, 2020
307

उत्तर प्रदेश: जौनपुर शहर की जानीमानी सामाजिक संस्था  इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से ज़रूरत मंदों के घरों पर राशन पहुंचाने का सिलसिला जारी है, जाती धर्म, पंथ देखै बेगैर यह सेवा जारी है , इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट के सेवकों और मददगारों की मदद से उक्त सेवा लाकडाउन को देखते हुए ऐसे लोगो को दी जा रही है जिनके उपर आर्थिक रूप से तंगी या परेशानी खड़ी हो गई है उक्त बाते आज संस्था के जिलाध्यक्ष इमरान हैदर ने बताई
संस्थापक, सैय्यद जावेद ज़ैदी ने लोगों से अपील की है कि इस वबा(महामारी) मे बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, ये समय देश को और इंसानियत को बचाना है और /कोरोना जैसी महामारी को हराना है ये किसी एक के चाहने से मुमकिन नही है हम सबको मिल कर ,लॉक डाउन,का पालन करना चाहिए।उन्होने आगे कहा कि इस मुसीबत के समय मे हर इंसान को हर संस्था को एक  दूसरे का ख़याल रखना चाहिए ताकि आप के पड़ोसी में कोई भी भूखा न सोए, संस्था के कार्यकर्ता सदा इंसानी हित मे कार्य करते रहेंगे ,जिससे समाज मे सद्भावना क़ायम रहे ,अंत मे सबका आभार वयक्त किया ,
जिसमे सय्यद सरदार नवाब ,सकलैन ज़ैदी ,अनिल,रियाजुल हसन, मिर्ज़ा काज़िम अली ,मौलाना अज़ीम अब्बास,  कमर इमाम ,सरवर खान ,अनवर अली सहित कई कार्यकर्ताओं ने देश वासियों से घर मे रहने की अपील की है । 



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?