कोरोना के जंग में कोटेदारों ने दिखाई सजगता

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 01, 2020
273


इन्द्रेश तिवारी

मछलीशहर(जौनपुर) : कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार के आदेश के बाद क्षेत्र के विभिन्न गावों में भी राशन वितरण का कार्य पूरी सजगता के साथ शुरू किया गया।सुबह से लोग अपने गाव की राशन की दुकान पर इकट्ठा हुए।कोटेदारों ने उन्हें सेनेटाइज करने के बाद ही राशन दिया।हर दुकान पर वितरण अधिकारी में रूप में सम्बंधित ग्राम के लेखपाल मौजूद रहे।उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा जॉब कार्ड धारक,श्रम विभाग कार्ड धारक,अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन नि:शुल्क दिया जा रहा है।बताते चले कि कोरोना संक्रमण के चलते 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है,जिसके चलते ग्रामीणों को भोजन की समस्या न हो इसीलिए राज्य सरकार नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य कर रही है वही इस महामारी के बचाव हेतु कोटेदार भी पूरी सजगता के साथ राशन वितरित किया।क्षेत्र के पौहा,गोहका,हटिया,चकदोस्त दियावा,दियावा,बेलौना आदि गावो में राशन वितरण का कार्य सकुशल चल रहा है।लाभार्थी ग्रामीणों ने भी सरकार के इस पहल की सराहना की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?