33000 वोल्टेज का टावर खड़ा करने वाले मजदूरों को ठेकेदार मौके पर छोड़कर हुआ फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 01, 2020
471

उत्तर प्रदेश:  जौनपुर के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कोठारी गांव में बिहार से आए बिजली का 33000 वोल्टेज का टावर खड़ा करने वाले दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को ठेकेदार मौके पर छोड़कर हुआ फरार कोई नहीं है  हाल प्रशासन से  मदद की गुहार लगाईलेकिन  प्रशासन ने हाथ खड़े कर लिया ।आप कर सकते है तो कोई मदद मीडिया से द्वारा करे आप से मदद की गुहार लगा रहे है

बिहार के खददयाल नगर बन्नी पोस्ट बाबू बगीचा जिला खगरिया से आए मछली शहर के कोठारी गांव में बिजली का टावर खड़ा करने वाले दिहाड़ी मजदूर प्रमोद सिंह पुत्र गणेश सिंह आयु 60 वर्ष, पिंटू कुमार पुत्र पन्नालाल, वीर सिंह पुत्र सहदेव सिंह, रणबीर सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप, सतीश सिंह पुत्र विनोद यादव, मनोज यादव पुत्र रुदल यादव, राजू कुमार पुत्र देवेंद्र पासवान, नीरज कुमार पुत्र श्याम प्रसाद, गोविंद पुत्र विपिन पासवान, देजव पासवान पुत्र पारो पासवान, रामा कुमार पुत्र जीवनी पासवान, प्रीतम कुमार पुत्र बालेश्वर प्रसाद, रोहित यादव पुत्र गरीब यादव, प्रदुम कुमार पुत्र विलास यादव, सुमित कुमार पुत्र अरुण प्रसाद यादव, विटेली यादव पुत्र देवूसिंह, जलधर पुत्र सुनील सिंह, ना इनके पास राशन है और ना पैसा कोरोना वायरस को लेकर बुरी तरह से हैं चिंतित कैसे जाये घर जब खबरें आज भी रिपोर्टर अफसर अली इन लोगों से बात की यह लोग मीडिया से गुहार लगाने लगे सर आप ही कोई इंतजाम कराइये नहीं तो हम लोग यहां भूखे प्यासे मर जाएंगे प्रशासन ने तो हाथ खड़े कर दिए अब आप ही लोगों का सहारा है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?