डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हो पा रहा है मरीजो का इलाज

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 29, 2020
909


 रिपोर्टर : अफसर अली

उत्तर प्रदेश: : जौनपुर के मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों से दवा का काउंटर है बंद रोजमर्रा के आने वाले मरीजों का इलाज  नहीं हो पा रहा है डॉक्टर दूर से कह रहे हैं  प्राइवेट में  जाकर करवाइये यह  इलाज नहीं हो रहा है कोई कोई भी दवाई  नहीं है । यहां तक कि कई हफ्तों से रैबीज का इंजेक्शन से नहीं हैइस दहशत के माहौल में दर दर की ठोकर खा रहे गरीब मरीज कहां जाए कराने इलाज के किये । 

खबरें आज भी रिपोर्टर अफसर अली जब पीड़ित मरीज से बात की तो उन्होंने अपना दर्द बयान किया धर्मेंद्र प्रजापति जो माधवपुर इमलिया गांव निवासी मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने भतीजे अनु को 15 किलोमीटर पैदल चलकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर पहुंचा तो डाक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया बोले की रैबिट का इंजेक्शन हमारे पास नहीं है । प्राइवेट में जाकर लगवा लो वह अपना दर्द बताने लगा हमारे पास पैसा नहीं है हम कहां जाएं प्राइवेट में इलाज कराने डॉक्टर का कहना है महीनों से नहीं है रैबिट का इंजेक्शन मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैबिट का इंजेक्शन ना होने की वजह से कुत्ते काटे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है डॉक्टर तो अपना हाथ खड़ा कर देते हैं लेकिन गरीब जनता कहां जाये तो कहां और कहा से लाये और पैसा जो कि प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज  कराए ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?