मुंबई के समस्त ब्राह्मण सेवा समाज ने करोना वायरस पीड़ितो की मदद मे आया आगे

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 29, 2020
355

मुंबई:  समस्त ब्राह्मण सेवा समाज के सचिव सुरेंद्र शर्मा की मार्मिक पहल पर समाज के अनेक तबके के लोगों ने गरीबों और समाज के बेबस लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर मानवता का परिचय दिया है।

श्री शर्मा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आप सभी का मानवता के प्रति समर्पण के उत्तम फलस्वरूप आज दिनांक २७ मार्च २००० की शाम को मैंने तथा श्री एस एन कुरारिया जी ने कल्याण पश्चिम रामबाग-४ के पवित्र गुरुद्वारे में दिये गए दान की सूची 

१०० किलो आटा ( डॉ बृजेन्द्र सारस्वत जी की ओर से ३०००) २ टिन (३०किलो) खाद्य तेल ( श्री एस एन कूरारिया जी की तरफ से ३०००) ५० किलो चावल श्री राजेश व श्री योगेश शर्मा जी की तरफ से, २५ किलो चावल श्री बी एन गोस्वामी जी (मोटरमैन) की तरफ से १० किलो काबुली चना,१० किलो राजमा,१० किलो मूंग,१० किलो तुअर की दाल,०१ किलो हल्दी पाउडर,०१ किलो मिर्ची पाउडर,०१ किलो धनिया पाउडर कुल ७८८०का सहयोग अभी तक किया गया है । 

अभी भी संस्था पास करीब १०००० राशि जमा हैं। इस राशि का उपयोग  ३-४ दिन बाद किया जाएगा।

इस गुरुद्वारे द्वारा प्रतिदिन ६०० खाने के पैकेट नगरपालिका व पुलिस के सहयोग से जरूरत मंद लोग जो इस भीषण परिस्थिति में फंसे हुए हैं को सेवा भाव से बांटे जाते हैं। ६० बच्चे जो बापगांव के अनाथ आश्रम में है, को प्रति दिन शाम को खाना पहुंचाया जाता है।

श्री शर्मा ने कहा है कि आप सभी ने इस महायज्ञ में बढ़चढ़ कर सहयोग कर हमारा हौसला बढ़ाया है। तथा सच्चे मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण दर्शाया है। ईश्वर इसका जरूर ख्याल रखेगा।

इस कोरोना वायरस पीड़ितो की मदद कर सके तो आप  इस अकाउंट में पैसा भी भेज सकते हैं

Abhishek Sharma

PNB Account number 2329001500023595

IFSC code PUNB 0232900

जो भी सदस्य सहायता राशि भेजें कृपया अपना नाम अवश्य सूचित करें।मोबाइलसंपर्क  : 9773774634 राजकुमार दिवेदी 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?