प्रदेश से लौटे युवक ने बीमारी के कारण की आत्महत्या, पत्नी को मारने की कोशिश

By: Riyazul
Mar 24, 2020
323


जौनपुर: मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बकिया चोरारी गांव में बीमारी से तंग आकर युवक ने पत्नी को मार कर अधमरा करने के बाद खुद आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
बताया जाता है कि खदेरू प्रजापति 46 कोलकाता में रहकर मिट्टी ढोने का कारोबार करता था वहां से अचानक तबीयत खराब हुई और चार दिन पहले बकियां चोरारी गांव आ धमका। 4 दिनों से गुप्त रूप से घर में रहकर ही दवा इलाज कर रहा था कि गांव के ग्राम प्रधान को जब भनक लगी तो ग्रामीणों संग पहुंचकर उसे दवा इलाज के लिए अस्पताल जाने की सलाह दिया। मंगलवार की सुबह 11:00 बजे वह अपने घर से पत्नी और एक बच्चे को लेकर अस्पताल जाने के लिए निकला लेकिन वह घर वापस नहीं आया। करीब अपराहन 2:00 बजे गांव वालों को सूचना मिली कि उसकी पत्नी घर से कुछ दूरी स्थित ताल में मृत पड़ी हुई है। गांव वाले जब मृत पत्नी के पास पहुंचे तो वह जिंदा थी। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर सूचित किया। उसी बीच खदेरू के घर के पीछे ग्रामीणों ने देखा कि आम के पेड़ में एक युवक फांसी के सहारे लटका हुआ है जब वे वहा मौके पर पहुंचे तो बीमारी से पीड़ित युवक खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा मौत से जूझ रही पत्नी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई है। ग्रामीणों को आशंका है कि शायद मृतक युवक कोरोना से पीड़ित था।बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?