गोदान ट्रेन में यात्रा कर रहे चार यात्री में कोरोना वायरस मिला हाई अलर्ट जारी

By: Izhar
Mar 21, 2020
530

मुंबई से गोरखपुर जा रही गोदान  एक्सप्रेस में जबलपुर तक सफर करने वाले तीन यात्रियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तीनों यात्री एसी बी 1 कोच में बैठे थे और पिछले सप्ताह विदेश से लौटे थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेलवे ने मुंबई से लेकर गोरखपुर तक अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे ने उस कोच के यात्रियों को  मोबाइल के जरिए संदेश भी भेजना शुरू कर दिया है।

16 मार्च को मुंबई से तीन यात्री गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के बी-1 के 9, 10 और 60 नंबर बर्थ पर सवार हुए। रेलवे के मुताबिक तीनों यात्री जबलपुर स्टेशन पर उतर गए। उनकी तबीयत बिगड़ी तो स्थानीय अस्पताल में जांच कराया गया जहां तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव था। इसके बाद उनकी यात्रा का इतिहास खंगाला गया।

पता चला कि वह पिछले सप्ताह ही विदेश से लौटे थे और फिर मुंबई से गोदान एक्सप्रेस में सवार होकर जबलपुर के लिए निकले थे। यह जानकारी होते ही पूरे भारतीय रेल के कंट्रोल पर अलर्ट का संदेश जारी कर दिया गया।

साथ ही यह भी कहा गया कि जितने भी यात्री गोदान के बी-1 में कोच में है। खासकर जिसमें कोरोना पाजीटिव पाए गए यात्री बैठे थे उस कोच  में 11 से लेकर 16 नंबर बर्थ तक के यात्रियों को मोबाइल पर संदेश भेजकर अलर्ट करें। अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?