22 एवं 23 मार्च को मनाया जाएगा तारीखी मेराज-उल- नबी का जलसा और जुलूस

By: Riyazul
Mar 12, 2020
318

जौनपुर: शहर का पुराना और तारिखी  मेराज उल नबी का जलसा व जुलूस अपनी परंपरा के अनुसार इस्लामी तारीख 26 व 27 रजब  को यानी 22 व 23 मार्च को अपने पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार शहर के सब्जी मंडी कि औलिया मस्जिद से होता हुआ हुआ शाही अटाला मस्जिद तक पहुंचकर जलसे में तब्दील होगा यह जानकारी औलिया सीरत कमेटी के सदर मोहम्मद शोएब खाॅ अच्छू ने दिया उन्होंने आज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं जिला अधिकारी को उक्त जुलूस जलसे में बेहतरीन आयोजन लाइट पानी व साफ-सफाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा
इस मौके पर कमेटी के सेक्रेटरी कमालुद्दीन अंसारी,नेयाज ताहिर शेखू,तबरेज आलम,रशिद अहमद,रियाजुल आदी लोग मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?