पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश बालबाल बची जान

By: Izhar
May 07, 2018
364

फतेहपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस को तर्कक पर सीमेंट का खंभा रखकर पलटाने की कोशिश की गई. लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, रविवार रात इलाहाबाद से छूटने के बाद जैसे ही ट्रेन फतेहपुर और कुरूस्ती कला स्टेशन के बीच पहुंची तो ट्रैक पर सीमेंट का खंभा रखा हुआ था. जिसे देखते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. लेकिन फिर भी ट्रेन खंभे से जा टकराई. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर रेलवे के अधिकारी और पालिक एभि पहुंची. जिसके बाद कानपुर सेंट्रल से जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस से सीमेंट के खंभे को इलाहाबाद जांच के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि फतेहपुर और कुरूस्ती कला स्टेशन के बीच अवैध आवागमन रोकने के लिए फैंसिंग का काम चल रहा है. इसी फेंसिंग में लगने वाले सीमेंट के खंभे को किसी ने ट्रैक पर रखकर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की. इस मामले मे रेलवे की धारा 51 के तहत अज्ञात लोगों के विरूद्ध केस दर्ज लिया गया है. मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है.


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?