To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
कंटेनर में लगी आग, आधा दर्जन कार खाक **************************** गोंडा में नवाबगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन रोड पर आज एक ट्रक कंटेनर में आग लग गई। लोलपुर ओवरब्रिज के पास लगी आग इतनी तेज थी कि उसमें लदी कार भी चपेट में आ गई। कारों के आग की चपेट में आने के कारण ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। सूचना पर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी बिलंब से पहुंची। इससे पहले ही लोग बाल्टी-बाल्टी भर पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे। गुड़गांव से चला कंटेनर रविवार सुबह हाईवे पर पहुंचा तभी कंटेनर के नीचे से धुंआ निकलने लगा। इसे देख कर चालक ने गाड़ी रोक दी और नीचे उतर कर पिछला हिस्सा देखने लगा। इतने में ही आग भड़क उठी और कंटेनर चपेट में आ गया। आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक आग भयावह हो गई थी। हाईवे पर कंटेनर दो घंटे तक जलता रहा, तब जाकर फैजाबाद और गोंडा मनकापुर की फायर ब्रिगेड पहुंची। धुंआ निकलते देख गाड़ी रोक कर चालक और खलासी पहले उतर गए थे। सूचना के दो घंटे बाद पहले फैजाबाद की फायर बिग्रेड पहुंची फिर गोंडा की। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। चालक हरभजन पुत्र रवीन्द्र यादव ने बताया कि कंटेनर पर छह गाड़ी लदी थी, जिन्हें नुकसान हुआ है। चालक मैनपुर के थाना विश्ना के गांव संतोषपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि कंपनी को सूचना दी गई है। एसओ नवाबगंज अनिल सिंह ने बताया कि कंटेनर को हाईवे से किनारे करा लिया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers