निधि पटेल आई ए एस, प्रथम आगमन पर स्वागत मे उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम

By: Izhar
May 06, 2018
455

जौनपुर: गाँव मे प्रतिभा की कमी नही,जरूरत है निखारने की -निधि पटेल आई ए एस, प्रथम आगमन पर स्वागत मे उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम जौनपुर/सुजानगंज बिना कुछ किये ही जग मे जय जय कार नही होती" इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है सुजानगंज की होनहार बेटी डा. निधि पटेल ने। डा. निधि पटेल ने प्रथम प्रयास में ही विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता का मुकाम हासिल किया। निधि ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस मंजिल के प्रति दृढ़ संकल्पित होना होगा फिर सफलता आपका कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि वह अपने गाँव और क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। आई ए एस बनने के बाद डा. निधि पटेल अपने जन्म स्थान ग्राम बाहरपुर कलाँ, सुजानगंज में पहली बार आईं तो क्षेत्रवासियों ने उनके स्वागत में पूरे क्षेत्र को सजा दिया। डॉ. निधि का ब्लाक मुख्यालय, उमरपुर गाँव, सुजानगंज तिराहा आदि स्थानों पर क्षेत्र के लोगों ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद डॉ. निधि ने गौरीशंकर मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा द्विवेदी, विधायक सुषमा पटेल, नेत्र चिकित्सक डा. आनंद तिवारी, डा. राम विजय वर्मा, नन्हकूराम यादव, पूर्व प्रधान विपुल सिंह, बीडीसी संदीप पटेल, रामजश यादव अध्यापक, डा. धीरेन्दर पटेल, सीता देवी, सरस्वती देवी, सौरभ पटेल, अमन सिंह मोनू, राजेश पटेल, अविनाश तिवारी, रामसूरत पटेल एडवोकेट, व्योम बाला पटेल सहित क्षेत्रवासियों ने डा. निधि का जोरदार स्वागत किया। सभी लोगो मे हर्ष और उल्लास गांव की बेटी के प्रति दिखाई पड़ रहा था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?