अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से आधा दर्जन लोग घायल एक की मौत

By: Riyazul
Feb 07, 2020
233

जौनपुर : गौराबादशाहपुर कस्बे के बंजारेपुर गांव के पास शुकवार की सुबह करीब ग्यारह बजे जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ गिट्टी लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर के तांडव ने आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई की। आधे घण्टे बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष के बीचबचाव करने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शुक्रवार की सुबह गिट्टी से लदी तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही कस्बे के बंजारेपुर गांव के पास पहुंचा, तभी नशे में धुत चालक का ट्रक से नियंत्रण खो गया। इसके बाद तो ट्रक साक्षात काल बन गया और आजमगढ़ के खासडीह गांव निवासी रोहित की स्कार्पियो, आजमगढ़ के ही सहनुडीह गांव निवासी राजेन्द्र राय की कार, कस्बा निवासी तारा जायसवाल की जौनपुर की तरफ जा रही पिकअप में और असलम के खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए तीन मोटरसाइकिलों को कुचलते हुए सड़क किनारे एक मकान में घुस गया।हादसे में प्रसाद कालेज के इक्कीस वर्षीय छात्र चन्दन निवासी सैदपुर जनपद गाजीपुर की जौनपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।जबकि इसी कालेज के नितिन यादव (22) निवासी बरबसपुर, थाना बरदह, आजमगढ़ को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया। वहीं, असगर (22) और शमीम (21) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।पिकअप में बैठी विनीता तिवारी (37) पत्नी कन्हैया निवासी सरायमोहन, थाना बरदह को भी चोट लगी। हादसे के बाद घण्टों तक कस्बे से लेकर जिवली तक करीब 3 किमी जाम की स्थिति बनी रही।:


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?