सरसो के खेत मे महिला का मिला शव,गला घोट कर हत्या की आशंका

By: Riyazul
Feb 05, 2020
441

जौनपुर : सुईथाकला,स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौडा गांव के पास सरसो के खेत मे एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अर्सिया गांव निवासी 35 वर्षीय रामसबद राम की पुत्री नीलम की मगंलवार को देर शांम लगभग पाच बजे के आसपास थाना क्षेत्र के अतरौडा गांव के पास सरसो के खेत मे लाश देखी गई। लोगो ने इसकी सूचना तत्काल 112 नम्बर पर पुलिस को दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामविलास राम एवं चौकी प्रभारी विवेक तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे ले लिये।वही नीलम के परिजन पहुच कर शव को पहचाने जिसमे गला दुपटे से कसा गया था।वही मृतक नीलम के पिता ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे भोर मे उसके पति नरेश निवासी मंझरिया थाना पवई जिला आजमगढ़ ने फोन करके आऐ और बिजेथुआ-धाम मे दर्शन कराने हेतु बाईक से ले ग ये।और देर शांम उसकी लाश सरसो के खेत मे मिली है।वही पुलिस घटना की सच्चाई  पता करने मे जुट गई है।मृतक की शादी आठ साल पहले हुई थी। करीब एक साल से वह अपने मायके माता- पिता के साथ रहती थी।वही घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज जीतेन्द्र कुमार दूबे पहुंच कर मौका मुवायना किये और पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये । मृतका की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?