बच्ची के साथ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

By: Riyazul
Feb 02, 2020
262

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी   शाहगंज के कुशल नेतृत्व में आज हमराह कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति मे थाना क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की नाबालिग बच्ची  के साथ दुष्कर्म में वाँछित अभियुक्त जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर भगासा चौराहे पर खड़ा है जो कोई सवारी पकड़ कर कहीं भागने के फिराक मे है यदि जल्दीबाजी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारीगण को आवश्यक निर्देश देकर मुखबिर खास को साथ लेकर भगासा चौराहे के पास पहुचा कि कुछ दूर से मुखबिर खास एक युवक की तरफ इशारा कर मौके से चला गया । तत्पश्चात हम पुलिस वाले उक्त युवक को हिकमत अमली से एकाएक घेर कर पकड़ लिये पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो सकपकाते हुए अपना नाम जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर बताया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?