ट्रक से टकराई बाइक दो की मौत

By: Riyazul
Feb 02, 2020
249

जौनपुर: सुजानगंज  स्थानीय क्षेत्र के बसरही बाजार में शनिवार रात ट्रक और बाइक की आमने—सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों की मौत हो गयी। मौत की सूचना से क्षेत्र में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि क्षेत्र के बसरही बाजार में शनिवार रात सुजानगंज से एक बाइक सवार भारत विश्वकर्मा (40) पुत्र रामशिरोमणि विश्वकर्मा निवासी बखोपुर तथा धनंजय सिंह (41) पुत्र अम्बिका सिंह निवासी पतहना अपने घर जा रहे थे। जैसे ही बसरही बाजार में पहुंचे थे कि बदलापुर की तरफ से आ रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए। आवाज सुनने पर बाजार वासी एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से देर रात दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया गया। जहाँ भारत विश्वकर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि धनंजय सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान धनंजय की भी मौत हो गई। दोनों के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया दोनों पड़ोसी गाँव के होने के कारण पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।:


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?